Muzaffarpur : नरकटिया में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

Muzaffarpur : नरकटिया में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

By ABHAY KUMAR | August 24, 2025 10:24 PM

मीनापुर : रामपुरहरी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में रविवार को एक महिला की मौत हो गयी. महिला नरकटिया गांव के राकेश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी जयमाला कुमारी थी़ बताया गया कि पति-पत्नी में विवाद होने पर उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि शाम में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद पति चौक पर चला गया़ इधर, पत्नी फंदे से लटक गयी. परिजनों की चीख-पुकार से आसपास के लोग जुट गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला को दो लड़का व दो लड़की है. थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामला सुसाइड का है. कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है