Muzaffarpur : संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

Muzaffarpur : संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

By ABHAY KUMAR | November 19, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के जांता डीह गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव सुबह सात बजे उसके कमरे में पलंग पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला की पहचान जांताडीह निवासी अरविंद साह की पत्नी जानकी देवी (24) के रूप में की गयी. मृतका के पिता हत्था थाना क्षेत्र के मलहटोली निवासी उमेश साह ने जानकी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि वर्ष 2020 में उनकी पुत्री की शादी महेश साह के पुत्र अरविंद साह के साथ हुई थी. उपहार देने के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग जानकी को प्रताड़ित करते थे. पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे से फंदा लगाने जैसा दृश्य तैयार किया. जानकी देवी दो बच्चों की मां थी़ एक तीन वर्ष का और दूसरा एक वर्ष का पुत्र है. घटना की सूचना पर पुलिस एवं एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करायी और कई सैंपल एकत्र किये. थानाध्यक्ष साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर से फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है