Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ससुराल वाले घर से फरार

Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ससुराल वाले घर से फरार

By ABHAY KUMAR | August 19, 2025 7:36 PM

प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के बगाही गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर से बरामद किया गया. उसकी पहचान बगाही के राजकुमार साह की 28 वर्षीया पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गये. सूचना पर महिला के मायके से परिजन पहुंच गये. वहीं रात में ही घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका के पिता व बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर निवासी दीपक साह ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. बताया कि वर्ष 2016 में पुत्री आरती की शादी बगाही के राजकुमार से की थी. दामाद राजकुमार साह का एक अन्य महिला से नजदीकी संबंध होने के कारण परिवार में विवाद होता रहता था़ विरोध करने पर पत्नी के साथ बराबर मारपीट करता था. आरोपी पति पर करीब पांच साल पहले अपनी मां की भी हत्या करवाने का आरोप है, जिसमें वह जेल की सजा भी काट चुका है. आरती को दो पुत्री और एक पुत्र भी है. पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा. मामले से संबंधित आवेदन मिला है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है