Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मायकेवालों ने किया हंगामा
Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मायकेवालों ने किया हंगामा
जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान रामपुर विश्वनाथ निवासी सिकिंद्र साह की पुत्र वधू व विजय कुमार साह की पत्नी सोनी कुमारी (30) के रूप में हुई. घटना की सूचना पर रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला को एक तीन वर्ष का पुत्र है. देर शाम तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया था. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
