Bihar News: राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रही थी महिला, चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रॉली बैग खुलते ही RPF के उड़ गए होश…

Bihar News: राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला जब मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतारी गई तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसके ट्रॉली बैग में 84 किलो गांजा छिपा होगा. RPF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी.

By Anshuman Parashar | July 24, 2025 4:49 PM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने ऑपरेशन नारकोस के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री के पास से 84 kg गांजा बरामद किया गया है इस जब्त पदार्थ की कीमत करीब 12 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.पकड़े जाने के बाद महिला को गांजे के साथ ट्रेन से उतारकर RPF पोस्ट मुजफ्फरपुर लाया गया है. इसके साथ NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार भी कर लिया गया और बरामद गांजा जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप कर दिया गया है. जिसके बाद जीआरपी द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

सुचना मिलने पर पहुंची थी RPF टीम

RPF पोस्ट मुजफ्फरपुर को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस की कोच संख्या B/09 के बर्थ नंबर 09 पर एक महिला चार ट्रॉली बैग और एक थैला लेकर यात्रा कर रही है, जिनमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) होने की आशंका है. जिसके बाद RPF के जवान महिला बल के साथ गठित जांच टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के आगमन (7:38 बजे) होते ही महिला के बैग की चेकिंग कर उसे पकड़ लिया.

चेकिंग करते ही बरामद हुए 84 किलो गांजा

महिला के पास मौजूद चार ट्रॉली बैग और एक झोले की तलाशी ली गई, जिसमें 20-20 किलोग्राम गांजा भरे बंडल बरामद हुए है जिसका वजन करने पर कुल 84 किलो गांजा पाया गया, जिसकी कीमत 12 लाख 60 हज़ार रुपये लगभग है.

दिल्ली लेकर जा रही थी गांजा

पूछताछ में महिला ने खुद कबूल किया की वह यह सभी ट्रॉली बैग और थैला (पश्चिम बंगाल) से नई दिल्ली लेकर जा रही है, महिला की पहचान साहिजोन बीबी के रूप में हुई जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. महिला तस्कर को पकड़ने में निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी, कांस्टेबल अरुण कुमारी और लालबाबू खान ने अहम भूमिका निभाई.

Also Read: मुजफ्फरपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं,  शहर के इन 26 क्राइम हॉटस्पॉट पर होगी सुपर पेट्रोलिंग