Muzaffarpur News चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला प्लेटफॉर्म पर गिरी

जंक्शन पर महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गयी. हालांकि आरपीएफ के जवान ने तत्परता से उसे खींचकर निकाला और जान बचायी.

By LALITANSOO | April 18, 2025 9:00 PM

डी 21

-आरपीएफ जवान की तत्परता से एसीपी होने पर गाड़ी रुकी

-जवान ने महिला को बाहर निकाल कर बचाई उसकी जान

Muzaffarpur News

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गयी. हालांकि आरपीएफ के जवान ने तत्परता से उसे खींचकर निकाला और जान बचायी. सुबह पांच बजे हावड़ा-रक्सौल (मिथिला एक्सप्रेस) 13021 जंक्शन के प्लेटफाॅर्म दो से तय समय पूरा होने पर खुल गयी.

गाड़ी खुलते ही महिला के गिरने पर हो-हल्ला मच गया. एसीपी कर ट्रेन रुकवायी गयी. ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी सुशील कुमार व अन्य यात्रियों के हल्ला करने पर यात्री ने एसीपी की. ट्रेन रुकने पर महिला को सुशील ने निकाला. इसके बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई. महिला यात्री के पैर में हल्की चोट लगी थी. सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे के डॉक्टर टीम संग पहुंचे. उन्होंने प्राथमिक उपचार किया.

अंबाला कैंट से आयी थीं प्रीति

यात्री प्रीति कुमारी बखरी, थाना पताही पूर्वी चंपारण की रहने वाली है. वे अंबाला कैंट से आयी थीं. वे मुजफ्फरपुर में 15212 से सुबह 4:44 बजे प्लेटफाॅर्म एक पर उतरी. फिर मोतिहारी के लिए प्लेटफार्म दो पर खड़ी ट्रेन 13021 पर चढ़ने वाली थीं. तभी ट्रेन खुल गयी और बारिश होने की वजह से प्लेटफाॅर्म गीला था और उनका पैर फिसलने से वे प्लेटफाॅर्म के नीचे गिर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है