समस्तीपुर से हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार

समस्तीपुर से हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | May 28, 2025 10:00 PM

होली के दिन एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का है आरोप प्रतिनिधि, सकरा सकरा पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से समस्तीपुर जिला के हरिपुर ऐलौथ गांव में छापेमारी कर हत्या की आरोपी कविता देवी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला को सकरा थाना लाया गया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर रक्सा गांव में होली के दिन असेसर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद मृतक के परिजन ने उक्त महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद महिला फरार चल रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है