Muzaffarpur : बहू की हत्या की आरोपी महिला ने किया आत्मसमर्पण

Muzaffarpur : बहू की हत्या की आरोपी महिला ने किया आत्मसमर्पण

By ABHAY KUMAR | July 25, 2025 10:11 PM

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बुजुर्ग गांव निवासी व हत्या की आरोपी रंजू देवी ने शुक्रवार को सकरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आरोपी पर नवविवाहित बहू की हत्या के आरोप का सकरा थाना में केस दर्ज है. घटना के बाद से मामले में वह फरार चल रही थी. पुलिस ने उस पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी कर रही थी. इससे पहले उसने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि छह महीना पहले महमदपुर बुजुर्ग गांव में उक्त महिला की नवविवाहित बहू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी, जिस मामले में मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. मुख्य आरोपी मृतका के पति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. वहीं उक्त महिला फरार चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है