एनडीए के नेताओं भरी हुंकार, कहा- सभी सीटें जीतकर मोदी-नीतीश के हाथ करेंगे मजबूत
Will strengthen the hands of Modi-Nitish
एनडीए के नेताओं भरी हुंकार, कहा- सभी सीटें जीतकर मोदी-नीतीश के हाथ करेंगे मजबूत एनडीए सरकार की उपलब्धियां : हर गरीब को घर, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन में जिले की सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी मिलकर अपने एनडीए उम्मीदवारों को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार सूबे के विकास को लगातार गति दे रही है और हम सभी मिलकर राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं. सांसद ने सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर गरीब को घर देने का संकल्प लिया है. जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें भी सरकारी जमीन पर बहुमंजिला मकान बनाकर बसाया जाएगा. उन्होंने बिजली के बारे में बताया कि 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त दी जा रही है. जायसवाल ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी कर बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने और विधवा व विकलांग पेंशन बढ़ाकर सम्मान देने की बात कही. रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पहल को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि मोतीपुर में उद्योगों को बढ़ावा देकर 20,000 नई नौकरियां पैदा की गई हैं. उन्होंने कहा कि टाटा के साथ साझेदारी करके आइआइटी को मजबूत बनाया गया है, जिससे पढ़े-लिखे युवाओं को अब बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने छात्रों के लिए 4 लाख रुपये के शिक्षा ऋण की योजना का भी जिक्र किया, जिसे नौकरी मिलने के बाद ही चुकाना होगा. जायसवाल ने अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और स्वरोजगार देने का लक्ष्य बताया और महिलाओं को दो लाख रुपये का स्वरोजगार ऋण देने की योजना की शुरुआत की जानकारी दी, जिसमें फॉर्म भरते ही 10,000 रुपये मिल जाएंगे. महासम्मेलन की अध्यक्षता महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार ने की, जबकि संचालन पूर्वी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया. मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद, मंत्री संतोष सुमन, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, महेश्वर हजारी, प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा और रामसूरत राय सहित भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और रालोमो के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. उपस्थित लोगों में एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
