पत्नी प्रेमी संग फरार, व्हाट्सएप पर भेजी शादी की तस्वीर

पत्नी प्रेमी संग फरार, व्हाट्सएप पर भेजी शादी की तस्वीर

By SUMIT KUMAR | September 7, 2025 9:49 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली मोहल्ले से एक विवाहिता द्वारा घर से नगदी व जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. फरार महिला ने अपने पति को व्हाट्सएप पर प्रेमी संग शादी की तस्वीर भेजकर नई जिंदगी की सूचना दी है. पीड़ित पति की शिकायत पर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शिकायत के अनुसार, महिला घर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने तथा 53,000 नगद लेकर चुपचाप चली गयी. घटना तब सामने आई जब पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. लौटने पर उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से गहने व नकदी गायब थे. पत्नी भी लापता थी. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें महिला ने अपने प्रेमी के साथ शादी की तस्वीर भेजी और लिखा “मैं अब अपनी मर्जी से जिंदगी जी रही हूं, मेरी तलाश मत करना. थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी माध्यमों से महिला और उसके साथ फरार युवक की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है