Muzaffarpur : निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक दे रहे थोक विक्रेता
Muzaffarpur : निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक दे रहे थोक विक्रेता
उर्वरक के साथ गैर जरूरी कृषि उपादान जबरन देने का लगाया आरोप गायघाट़ प्रखंड मुख्यालय पर खुदरा उर्वरक, बीज विक्रेताओं की बैठक विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रमंडलीय अध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सरकार की उर्वरक नीति से अवगत कराया. खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने संघ अध्यक्ष के समक्ष मामला उठाया कि थोक विक्रेताओं द्वारा ही उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही उर्वरक के साथ गैर जरूरी कृषि उपादान को जबरन थोक विक्रेताओं द्वारा खुदरा विक्रेताओं को दिया जाता है. खुदरा विक्रेता द्वारा विरोध करने पर जरूरी उर्वरक भी नहीं दिया जाता है, जिस कारण किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ती है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
