Muzaffarpur : कुश्ती देखने में हुआ विवाद तो तान दी पिस्तौल, लोगों ने पकड़ा
Muzaffarpur : कुश्ती देखने में हुआ विवाद तो तान दी पिस्तौल, लोगों ने पकड़ा
प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के हरिपुर कृष्ण गांव में बुधवार की शाम कुश्ती के दौरान हुए विवाद में देसी पिस्तौल के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया़ इसके बाद पुलिस की 112 टीम को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया़ आरोपी रेपुरा निवासी तिलक राज को पिस्तौल के साथ सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. इस संबंध में हरिपुर कृष्ण गांव निवासी नीरज कुमार ने सकरा थाने में केस दर्ज कराया है. लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि हरिपुर कृष्ण गांव में बुधवार की शाम कुश्ती का आयोजन हुआ था. देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. उक्त आरोपी अपने तीन साथियों के साथ पिस्तौल लेकर कुश्ती देख रहा था. इसी दौरान आगे होकर कुश्ती देखने को लेकर नीरज से उसका विवाद हो गया. उसके बाद उक्त युवक ने पिस्तौल तान दिया. इसपर भीड़ ने तिलक को पकड़ लिया़ इस दौरान मौका देख उसके दोनों साथी फरार हो गये. लोग आरोपी को पुलिस को सौंप कर फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. फरार बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
