चुनाव में वोट देने के लिए आधार ठीक कराने में जुटे वोटर
Voters are busy getting their Aadhaar details
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनाव नजदीक आते ही जिलेभर में मतदाता अपने आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को ठीक कराने में जुट गए हैं. इसके चलते शहर के प्रधान डाकघर और विभिन्न आधार सेवा केंद्रों पर इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है. हर दिन एक हजार से अधिक लोग आधार संशोधन या अपडेट कराने के लिए पहुंच रहे हैं. डाकघर के काउंटरों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं. लोगों का कहना है कि आधार अपडेट कराना न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है, बल्कि वोट डालने के दौरान भी यह दस्तावेज आवश्यक होता है. इधर जिन बच्चों की उम्र पाँच वर्ष से अधिक हो गई है, उनके बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भी बड़ी संख्या में अभिभावक केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. साथ ही, राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया भी जारी है, जिससे डाकघर में भीड़ और बढ़ गई है. सुबह सात बजे से ही लोग डाकघर पहुंचने लगते हैं. कतार में लगे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी ‘पहचान वाले’ लोगों के कार्ड पहले अपडेट करा देते हैं, जबकि आम लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 800 से 900 लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं और सभी को टोकन नंबर जारी किया जा रहा है. भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को अपना काम पूरा कराने में देरी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
