विश्वकर्मा पूजा पर बुकिंग ज्यादा, बिक्री कम
Vishwakarma Puja bookings are high, sales are low
विश्वकर्मा पूजा पर बिक्री से अधिक गाड़ियों की बुकिंग
– पूजा पर बुकिंग व बिक्री का रेसियो बराबर का
– घटी हुई दर वाहन के बेस प्राइस पर लागू होगी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :
विश्वकर्मा पूजा को गाड़ियों की खूब बिक्री होती है, लेकिन इस बार बिक्री से ज्यादा बुकिंग हो रही है. इसका प्रमुख कारण जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में होने वाली कटौती है. 22 सितंबर से यानि पांच दिन के बाद जीएसटी की नई दर लागू होगी, ऐसे में अधिकांश वाहन खरीदारों ने अपनी खरीदारी को कुछ दिनों को टाल दिया है. टाले भी क्यों ना बाइक में छह से 15000 रुपये तो कार में अधिकतम 1.57 लाख तक की कमी आयी है जो मॉडल वाइज अलग अलग है. जीएसटी घटने से ग्राहक राहत महसूस कर रहे है तो दूसरी ओर विश्वकर्मा पूजा पर होने बिक्री प्रभावित होने से विक्रेता भी चिंतित है. लेकिन खुशी इस बात की है कि उनकी भरपाई नवरात्रा से धनतेरस के बीच हो जायेगी. बीते साल की तुलना में विश्वकर्मा पूजा पर बिक्री व बुकिंग का रेसियो करीब आधा आधा है.बीते साल की तुलना में इस बार विश्वकर्मा पूजा पर बिक्री और बुकिंग का अनुपात लगभग आधा-आधा है. बाइक की बुकिंग ₹1,000 और कार की बुकिंग ₹5,000 से ₹10,000 तक ली जा रही है. ग्राहक शोरूम संचालकों से कह रहे हैं कि उनकी गाड़ी का बिल उसी दिन से बने, जिस दिन नई कीमत लागू होगी.
गाड़ियों की कीमत ऐसे तय होती हैवाहन की तीन कीमतें होती हैं:
बेस प्राइस – जिस पर वाहन शोरूम तक पहुंचता है.एक्स-शोरूम प्राइस – बेस प्राइस जीएसटी.
ऑन-रोड प्राइस – एक्स-शोरूम रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्क.नई दरें:
350 सीसी तक की बाइक पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है.350 सीसी से अधिक इंजन वाली बाइक्स पर जीएसटी 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, जिससे वे महंगी होंगी.
चार मीटर तक लंबी कारें (1200 सीसी तक पेट्रोल / 1500 सीसी तक डीजल) पर अब 18% जीएसटी लगेगा.इससे बड़ी कारों पर 40% जीएसटी लागू होगा.
वाहन विक्रेताओं का कहना है कि भले ही विश्वकर्मा पूजा पर बिक्री कम हो रही है, लेकिन दशहरा और दीपावली में बाजार में जबरदस्त तेजी की संभावना है.विक्रेताओं की राय
भृगु कुमार, प्रोपाइटर (होंडा बिकविंग, नेक्सा, रामकृष्णा मोटर्स):“जीएसटी घटने से गाड़ियों की कीमत कम हुई है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ा लाभ होगा. कई ग्राहकों ने विश्वकर्मा पूजा पर बुकिंग कराई है और दशहरा पर डिलीवरी लेने की बात कही है. बिक्री में तेजी दशहरा के बाद आएगी.”
अमर कुमार, सीईओ (नॉर्थ बिहार हीरो):“कीमत में कमी से ग्राहकों की उम्मीदें बढ़ी हैं. सोशल मीडिया पर चल रही अधूरी जानकारियों से असमंजस जरूर है, लेकिन असल कटौती बेस प्राइस में हो रही है. दशहरा के बाद बाजार में जोरदार उछाल आएगा. अभी ग्राहक बुकिंग कर रहे हैं.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
