जदयू महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष बनी विंते जहरा
Vinte Jahra becomes city president
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर चंदवारा के कमरा मुहल्ला निवासी विंते जहरा को महानगर जदयू महिला प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. इस आशय की अधिसूचना प्रदेश महिला जदयू अध्यक्ष डाॅ भारती मेहता ने जारी की. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने बधाई देते हुए कहा कि विंते महिला सशक्तिकरण की मिशाल बनेगी. महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज से आने वाली महिला को नगर अध्यक्ष बनाये जाने से संगठन मजबूत बनेगा. मनोनयन पर वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, मधुबन विधान सभा प्रभारी रामेश्वर सहनी, जानकी श्रीवास्तव, महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकलेवर प्रसाद यादव, मोहन पांडेय, रमेश कुमार ओझा, देवेंद्र सहनी, मिथिलेश पासवान, देवानंद प्रसाद, धनंजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, गुंजन पटेल, अभिषेक सिंह, विक्रांत विक्की, राजीव केजरीवाल, राजेंद्र पटेल, सुजीत पटेल, श्यामसुदंर पटेल ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
