Muzaffarpur : जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों ने किया जाम
Muzaffarpur : जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों ने किया जाम
प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिकानगर चौक से विन्दा गांव तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने द्वारिकानगर चौक पर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान नरौली आगमन पर शीघ्र ही सड़क निर्माण की बात कही गयी थी. अब गड्ढे और उसमें पूरे सड़क पर बड़े पत्थरों से आमजन का चलना मुश्किल हो गया है. क्षेत्र के सभी नेताओं और पदाधिकारियों से लगातार आरजू मिन्नत के बाद सड़क जाम का निर्णय लिया गया है. इसकी मांग को लेकर सड़क जाम की सूचना पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष श्रीकुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष कुमार सौरभ के साथ मौके पर पहुंचे. वे भी ग्रामीणों के साथ उनके समर्थन में धरणा पर बैठ गईं.उन्होंने डीएम सुब्रत कुमार सेन से फोन पर बात की. उसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामू प्रसाद से बात की. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामू प्रसाद, सहायक अभियंता सोनी झा, कनीय अभियंता, बीडीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता पहुंचे. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने शनिवार से द्वारिकानगर से विंदा चौक तक जर्जर सड़क का मरम्मत शुरू करवाने का आश्वासन दिया.उन्होंने कहा कि इसके निर्माण हेतु जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. तब जाकर जाम साढ़े 4 बजे समाप्त हुआ.झमाझम वर्षा में भी ग्रामीण अड़े रहे.जाम का नेतृत्व करने वाले में सोनू कुमार, देवव्रत कुमार साहनी, बमबम साह सहित सैकड़ों लोग थे. मौके पर जाम के समर्थन में उपस्थित रहने वाले में पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर मुकेश, पूर्व मुखिया चंद्रकेश चौधरी, मो तैयब आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
