Muzaffarpur : युवक का कट्टा लेकर डांस करते वीडियो वायरल

Muzaffarpur : युवक का कट्टा लेकर डांस करते वीडियो वायरल

By ABHAY KUMAR | December 9, 2025 9:55 PM

प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के दो युवक के हाथ में कट्टा लेकर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फुटेज में एक युवक कट्टा लहराते हुए नजर आ रहा है, तो दूसरा युवक कट्टे की नाल में चीलम लगाकर गांजा पीते दिख रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह घटना थाना क्षेत्र के ककरिया गांव की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मंगलवार को संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक की पहचान कर ली गयी है़ फिलहाल वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में शामिल दोनों युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है