Muzaffarpur : डांसर के साथ पिस्टल लहराकर डांस करते युवक का वीडियो वायरल

Muzaffarpur : डांसर के साथ पिस्टल लहराकर डांस करते युवक का वीडियो वायरल

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 1:21 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव में हुए आर्केस्ट्रा में एक युवक का नर्तकी के साथ डांस के दौरान पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने शुक्रवार को दो युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बताया जा रहा है कि 26 अगस्त की रात गांव में एक व्यक्ति के यहां समारोह था, जिसमे आर्केस्ट्रा आयोजन किया गया था. इस दौरान एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और ऑर्केष्ट्रा में डांस कर रही नर्तकी के साथ पिस्टल लहराकर डांस करने लगा. इतना ही नहीं उसने पिस्टल डांसर के हाथ में थमाने का भी प्रयास किया. कार्यक्रम में किसी ने उसका चुपके से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बगवाड़ा गांव के दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है