पटना के एयरपोर्ट थाना के दारोगा पहुंचे मुजफ्फरपुर, अभियुक्त के नाम-पता का किया सत्यापन

Verification of the name and address

By SUMIT KUMAR | August 26, 2025 9:02 PM

मुजफ्फरपुर . पटना जिले के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत तैनात सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद कमरू मंगलवार को मुजफ्फरपुर के सदर थाना पहुंचे. वे एक केस से जुड़े अभियुक्त का नाम-पता सत्यापित करने आए थे. जानकारी के अनुसार, पटना में दर्ज एक आपराधिक मामले की जांच के क्रम में संदिग्ध आरोपी की लोकेशन मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की में मिली थी. इसी सिलसिले में दारोगा कमरू ने स्थानीय सदर थाने की पुलिस से संपर्क कर संबंधित व्यक्ति के स्थायी व वर्तमान पते की पुष्टि की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है