वाहनों की री-चेकिंग की गयी, मतदान दल को लॉगबुक हैंड ओवर
Vehicles rechecked, logbooks handed
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदान दल के रवानगी से पहले तीनों डिस्पैच सेंटर एमआइटी, जिला स्कूल और आरडीएस कॉलेज में खड़े वाहनों की री-चेकिंग की गयी है और मतदान की सामग्री लेने आये अधिकांश मतदान दल को उनके बूथ संबंधित वाहन का लॉगबुक भी हैंड ओवर कर दिया गया. ताकि बुधवार को डिस्पैच सेंटर में आने के बाद इवीएम, वीवीपैट और फोर्स के साथ गाड़ी लेकर वह सीधे अपने विधान सभा के बूथ के लिए रवाना होंगे. तीनों डिस्पैच सेंटर में विधान सभावार बने बैरिकेडिंग में सभी वाहनों में जीपीएस लगे होने, वाहनों को बूथ से टैग करने आदि की जांच की गयी. इसके अलावा वाहन चालकों से बातचीत करते हुए वाहन दुरुस्त है कि इसकी जांच करायी गयी ताकि बुधवार को रवानगी के दौरान कोई परेशानी नहीं हो. सभी चालकों को निर्देश दिया गया कि वह बुधवार को अपने वाहन के निकट ही तैयार होकर रहेंगे, अपना फोन भी फूल चार्ज रखेंगे ताकि उनसे संपर्क करने में कोई परेशानी ना हो. मतदान कर्मी सेंटर में मतदान सामग्री लेने के बाद अपने विस के बैरिकेडिंग में जाकर खड़े वाहन को देखा और चालक से बातचीत की. कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी वाहनों में जीपीएस लगा दिया गया है और ऑनलाइन में जीपीएस एक्टिव दिख भी रहा है. तीनों डिस्पैच सेंटर के निकासी द्वार को क्लीयर रखने का निर्देश दिया गया है ताकि मतदान कर्मियों की टीम आसानी से डिस्पैच से सेंटर से निकल सके. साथ ही रिजर्व वाहनों
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
