दीक्षांत की तैयारी : सौंदर्यीकरण कार्य में लापरवाही पर वीसी ने लगायी फटकार
बारिश से मिट्टी धंस रही है. उसी पर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा था. इसपर वीसी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने इसे करा रहे शख्स को फटकारा.
माधव 19
पेवर ब्लॉक लगा रहे कर्मियों को कहा- ठीक तरीके से करें फिनिशिंग, ऑडिटोरियम की मरम्मत भी देखी
25 अगस्त को विवि में होना है दीक्षांत समारोह का आयोजन, अलग-अलग कमेटियों का हुआ है गठन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. कुलपति आवास के सामने से एलएस कॉलेज मैदान की ओर सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है. वहीं ऑडिटोरियम की मरम्मत व रंगरोगन का कार्य भी चल रहा है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय तैयारियों का जायजा लेने निकले. पहले वे ऑडिटोरियम गये. वहां उन्होंने शीघ्र कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये. इसके बाद परिसर के सौंदर्यीकरण व पेवर ब्लॉक को देखा. पाया कि बारिश से मिट्टी धंस रही है. उसी पर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा था. इसपर वीसी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने इसे करा रहे शख्स को फटकारा. कहा कि कार्य को बेहतर तरीके से कराएं कि फिनिशिंग दिखे. चेतावनी दी कि लापरवाही नहीं होनी चाहिये.
63 टॉपर्स को गोल्ड मेडल, 57 का ही रजिस्ट्रेशन
दीक्षांत समारोह में पीजी के दो सत्र के कुल 63 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाना है. इनमें से 57 छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. 73 पीएचडी शोधार्थियों का आवेदन किया है. पीजी के टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रमाणपत्र व रैंक सर्टिफिकेट दिया जायेगा. वहीं पीएचडी शोधार्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा. दीक्षांत समारोह में जिन टॉपर्स व शाेधार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट दिया जाना है. उनकी सूची के आधार पर प्रमाणपत्र तैयार किया जा रहा है. बुधवार को इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार ने बैठक की. उन्होंने सभी कर्मियों को इस कार्य को तत्परता से करने का निर्देश दिया.
छह वर्षों के बाद हो रहा है आयोजन
बीआरएबीयू में छह वर्षों के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. आखिरी बार 2019 में दीक्षांत समारोह हुआ था. उस समय एलएस कॉलेज मैदान में आयोजन हुआ था. इसी सत्र के बाद कोरोना महामारी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हुआ. इसके बाद सत्र को नियमित करना चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में लंबी अवधि के बाद विवि में यह दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है. इसको ऐतिहासिक बनाने के लिए एक साथ दो राज्यों के राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
