बैंकर्स कॉलोनी में रोड और नाला को ऊंचा कर निर्माण करने पर हंगामा, लोगों ने काम रोका

Uproar over construction of drain by raising it

By Devesh Kumar | August 16, 2025 8:00 PM

:: बैंकर्स कॉलोनी के गली नंबर तीन की भी निर्माण की मांग, 04, 05 व 06 का मुख्य रोड के साथ चल रहा है निर्माण

::: मुख्य रोड की ऊंचाई हो जाने से गली नंबर तीन में हो जायेगा जलजमाव, लोगों को घरों में पानी घुसने की सता रही है चिंता

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के वार्ड नंबर 48 स्थित बैंकर्स कॉलोनी में शनिवार को नाला और सड़क निर्माण कार्य को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बैंकर्स कॉलोनी के रोड नंबर तीन के निवासियों ने काम को रोक दिया. उनका आरोप है कि मुख्य सड़क और नाले का निर्माण लगभग डेढ़ फीट ऊंचा किया जा रहा है, जबकि उनकी गली को छोड़ दिया गया है. लोगों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो बरसात के दिनों में उनके घरों में पानी भर जाएगा और सामान्य दिनों में भी जल निकासी की समस्या पैदा हो जायेगी. कॉलोनीवासियों ने बताया कि बैंकर्स कॉलोनी की मुख्य सड़क, रोड नंबर 4, 5 और 6 पर निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन लगभग 100-150 मीटर लंबी गली नंबर तीन को छोड़ दिया गया है. लोगों का मानना है कि मुख्य सड़क ऊंची हो जाने के बाद उनकी गली एक गड्ढे में तब्दील हो जायेगी, जिससे बारिश का पानी और घरों में इस्तेमाल होने वाला पानी बाहर नहीं निकल पायेगा. इससे उनके घरों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो जायेगी. स्थानीय निवासियों ने फैसला किया है कि जब तक उनकी गली यानी रोड नंबर तीन पर भी नाला और सड़क का काम शुरू नहीं होता, तब तक वे मुख्य सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे. इसी को लेकर उन्होंने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी को एक पत्र भी सौंपा. विरोध जताने वालों में प्रिय नंदन त्रिवेदी, बबलू प्रसाद, हीना कुमारी, अलका कुमारी, रौशन कुमार, चितरंजन प्रसाद, पूनम सिंह सहित कई लोग शामिल थे. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.:दीपक 1,2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है