डकैती कांड के आरोपी की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस

UP police arrived in search of the accused of robbery case

By CHANDAN | June 24, 2025 8:41 PM

मुजफ्फरपुर . यूपी के इलाहाबाद जिला के मुथिगंज थाने की पुलिस मंगलवार को डकैती कांड के आरोपी की तलाश में शहर पहुंची. नगर थाने पहुंच कर आरोपी मनोहर दास के नाम- पते का सत्यापन की. लेकिन, आरोपी का पता में सिर्फ मुजफ्फरपुर लिखा हुआ था. इस वजह से पुलिस को आरोपी के बारे में कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद यूपी के एसआई करुणेश त्रिपाठी नगर थाने में लिखित जानकारी देकर वापस लौट गए. बताया जाता है कि इलाहाबाद पुलिस जो गिरफ्तारी वारंट लेकर आयी थी वह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इलाहाबाद ने जारी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है