Muzaffarpur : कथैया में अज्ञात महिला का शव बरामद

Muzaffarpur : कथैया में अज्ञात महिला का शव बरामद

By ABHAY KUMAR | August 10, 2025 9:47 PM

पजवारा ब्रह्मस्थान के पास शव देख पुलिस को दी गयी सूचना प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के पजवारा ब्रह्मस्थान के पास से रविवार की सुबह पुलिस ने एक 40 वर्षीया अज्ञात महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस महिला को मानसिक रूप से कमजोर मान रही है. पुलिस के ने बताया कि मृत महिला के शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं मिले हैं. वह सलवार सूट पहन रखी थी. पुलिस ने शव को पहचान होने तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा है. बताया गया कि ग्रामीण जब सुबह में ब्रह्मस्थान की तरफ गये, तो शव को देखा. उसके बाद शव देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है