हरियाणा नंबर स्कॉर्पियो से एसकेएमसीएच में छोड़ा गया अज्ञात शव, चालक फरार

Unidentified body left at SKMCH

By SUMIT KUMAR | September 9, 2025 8:57 PM

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच परिसर में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से एक अज्ञात शव को उतारकर चालक फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार, संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल परिसर में स्कॉर्पियो से एक व्यक्ति का शव उतारा गया और गाड़ी ले कर भाग निकला. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल थाने की पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी के तलाश में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच के शवगृह में भेज दिया गया है, जहां पहचान की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है