Muzaffarpur : महमदपुर में अनियंत्रित बोलेरो ने बच्चे को रौंदा
Muzaffarpur : महमदपुर में अनियंत्रित बोलेरो ने बच्चे को रौंदा
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के सरैया-मोतीपुर मार्ग पर महमदपुर नया टोले में खेलने के क्रम में सड़क पर चले जाने के कारण एक अनियंत्रित बोलेरो ने एक चार छह वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि परिजन गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को सीएचसी सरैया ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान महमदपुर नया टोला निवासी गोलू सिंह के बड़े पुत्र अविनाश कुमार (6) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग 11.30 बजे एसएच 86 किनारे स्थित अपने दरवाजे पर अविनाश खेल रहा था.तभी खेलने के क्रम में सड़क पर आ गया.उसी समय जैतपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ठोकर मारकर सरैया बाजार की तरफ फरार हो गया.जख्मी अविनाश को सीएचसी सरैया लाया गया.जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है.वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो की पहचान कर की गई है. अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
