चलती ट्रेन से कूदे दो युवक, स्टेशन डायरेक्टर से टकराये
चलती ट्रेन से कूदे दो युवक, स्टेशन डायरेक्टर से टकराये
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब चलती मिथिला एक्सप्रेस से दो युवक कूद पड़े. इस दौरान वे निरीक्षण कर रहे स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो से जा टकराए, जिससे सभी लोग बाल-बाल बचे. इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने दोनों युवकों को पकड़कर कड़ी हिदायत दी. भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. यह घटना दोपहर के समय प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर हुई. हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस अपनी रफ्तार पकड़ चुकी थी. अचानक जनरल कोच के गेट से एक साथ दो युवक नीचे कूद पड़े. कूदने के बाद वे अनियंत्रित हो गए और प्लेटफॉर्म पर खड़े स्टेशन डायरेक्टर से जा भिड़े. इस अप्रत्याशित घटना से मौके पर मौजूद सभी अधिकारी और यात्री सकते में आ गए. तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह ने युवकों को पकड़ा. बाद में टीटी और आरपीएफ के जवानों ने भी दोनों को हिरासत में ले लिया. युवकों ने बताया कि वे अपने दोस्त को ट्रेन में छोड़ने आए थे और ट्रेन खुल जाने के कारण घबराकर कूद गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
