घर की खिड़की उखाड़ कर ज्वेलरी चोरी करने वाले गिरोह का दो शातिर गिरफ्तार

Two vicious members of a gang of thieves arrested

By CHANDAN | June 27, 2025 9:09 PM

: सदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पकड़ी पेठिया से दोनों को दबोचा संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस ने घर की खिड़की उखाड़ कर ज्वेलरी व नकदी चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी पेठिया के पास छापेमारी करके दोनों को द बोच लिया है. उनकी पहचान मझौलिया इलाके के माे अरमान व मो. मुजाहिद के रूप में हुई है. दाेनाें चोरी के केस में अप्राथमिकी अभियुक्त है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. पूछताछ के बाद शुक्रवार को काेर्ट में पेश किया गया. वहां से दाेनाें काे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. बताया गया कि गाेबरसही में नेहा देवी के किराये के मकान में चाेराें ने धावा बोलकर सोना चांदी के जेवरात, मोबाइल सहित पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था. 15 अप्रैल काे नेहा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें अरमान की संलिप्तता मिली थी. वहीं, इस साल 12 अप्रैल काे सुरेंद्र प्रसाद पांडे के मझौलिया स्थित बंद घर का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक की चोरी हुई थी, जिसमें मुजाहिद की संलिप्तता मिली. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दाेनाें आराेपियाें काे पूछताछ के बाद काेर्ट में पेश किया गया. वहां से दाेनाें काे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है