पोस्टमार्टम हाउस में शव देने के लिए मांगे दो हजार रुपये, जांच के आदेश

Two thousand rupees were demanded for handing over t

By SUMIT KUMAR | August 7, 2025 10:41 PM

मंजू देवी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने शुरू की जांच फोटो दीपक, संवाददाता उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में उसके शव को 2 हजार रुपये की मांग पर रोक लिया गया. परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप से शव को मुक्त कराया जा सका. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र मादापुर चौबे की मंजू देवी के रूप में हुई है.मृतका के बेटे कुंदन ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मां की मौत हुई. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, जहां कर्मियों ने 2 हजार रुपये की मांग की. पैसे न देने पर शव को परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया गया. मामले की सूचना पर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और हस्तक्षेप कर शव को परिजनों को सौंपा. इस घटना से परिजनों में गहरा आक्रोश है. अस्पताल प्रशासन ने कहा—दोषियों पर होगी कार्रवाई

अस्पतल उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि अगर किसी कर्मी ने पैसे की मांग की है, तो यह गंभीर मामला है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है