Muzaffarpur : ट्रक के तहखाने से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद
Muzaffarpur : ट्रक के तहखाने से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद
प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद पुलिस व जिला मद्य निषेध विभाग के संयुक्त अभियान में एक ट्रक से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस दौरान दो तस्करों को भी हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार, बिहार मद्य निषेध विभाग के विशेष अभियान दल को सूचना मिली कि बंगाल से एक ट्रक शराब मुजफ्फरपुर की तरफ ले जायी जा रही है. इसकी सूचना पर बेनीबाद पुलिस रमौली चौक के पास वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर ली. एक 12 चक्का वाले ट्रक की तलाशी ली गयी, तो ट्रक के तहखाने में भारी मात्रा में शराब देख पुलिस भौंचक रह गयी. मौके पर ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. चालक-खलासी की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला निवासी सनबेन सिन्हा व रामप्रकाश महतो के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष साकेत शार्दुल ने बताया कि दो हजार लीटर शराब बरामद की गयी है़ वहीं हिरासत में लिये गये दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
