Muzaffarpur : छह साल से फरार दो लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur : छह साल से फरार दो लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | December 24, 2025 10:02 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से छह साल से फरार चल रहे दो लूटकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसकी पहचान कन्हारा के राजा कुमार तिवारी और भगवानपुर धरना टोला के शिवनाथ सहनी उर्फ सीरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों पर लूट की घटना हुई थी. मामले में दोनों लुटेरे फरार थे. एक घटना कन्हारा पेट्रोल पंप के समीप और दूसरी भी फोरलेन पर ही हुई है. लुटेरों ने बाइक, बैग, रुपये सहित अन्य सामान वर्ष 2019 में लूट लिये थे. घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर पुलिस ने थाने में एफआइआर दर्ज की थी. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि कांड की समीक्षा के दौरान बात सामने आते ही दोनों लुटेरों की शिनाख्त कर छापेमारी की गयी. दोनों लुटरों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही कांड में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है