Muzaffarpur : दो लोगों के घर जले, एक को आंशिक क्षति

Muzaffarpur : दो लोगों के घर जले, एक को आंशिक क्षति

By ABHAY KUMAR | December 2, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि, कांटी कांटी अंचल के कुशी हरपुर रमनी में आग लगने से दो लोगों के घर जल गये. वहीं एक घर को आंशिक क्षति पहुंची है़ अगलगी के दौरान अफरातफरी मची रही़ डॉ नीरज कुमार ने बताया कि सिद्धांत तिवारी और राजकुमार तिवारी के घरों में आग लगी है, जबकि पड़ोस के एक व्यक्ति के घर को आंशिक क्षति पहुंची है. लोगों ने बताया कि आग की लपटें देख वे लोग आग बुझाने के लिए दौड़े. परंतु आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिससे देखते ही देखते सबकुछ जल गया. कुछ लोगों ने अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. परिजनों ने कहा कि पूजा के कुछ देर बाद अचानक घर में आग की लपटें निकलनी शुरू हो गयीं. इस कारण लोगों ने आशंका जतायी कि पूजा के बाद अगरबत्ती से आग पकड़ ली होगी. सूचना मिलते ही सीओ पिंटू कुमार ने कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा. कर्मचारी ने छानबीन के बाद रिपोर्ट की. सीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है