हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले बेगूसराय के दो लोग पाये गये पॉजिटिव, बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों की हो रही तलाश

हमसफर एक्सप्रेस में 20 मार्च को (12235) शयनयान बोगी में यात्रा करने वाले कुछ विदेशी और उनके संपर्क में आये बेगूसराय के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मिलने के बाद अब उस बोगी में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियोंऔर ड्यूटी पर तैनात रेलवे के कर्मचारियों की खोज बीन शुरू कर दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | April 13, 2020 8:48 AM

मुजफ्फरपुर. हमसफर एक्सप्रेस में 20 मार्च को (12235) शयनयान बोगी में यात्रा करने वाले कुछ विदेशी और उनके संपर्क में आये बेगूसराय के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री मिलने के बाद अब उस बोगी में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियोंऔर ड्यूटी पर तैनात रेलवे के कर्मचारियों की खोज बीन शुरू कर दी गयी है. रेलवे के सोनपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने सीनियर डीसीएम को पत्र लिख कर हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी दी है.

सभी की जांच करने का अनुरोध

पत्र में हमसफर एक्सप्रेस की उक्त बोगी में यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों और रेल कर्मचारियों की पहचान कर उनकी जांच कराने और जरूरत पड़ने पर क्वारेंटिन कराने का अनुरोध किया गया है. सुरक्षा आयुक्त ने आशंका जाहिर की है कि उस तिथि में उस बोगी में सफर कर रहे कई अन्य सहयात्री और रेलवे कर्मचारी भी उन व्यक्तियों के संपर्क में आये होंगे, जिससे उन्हें भी संक्रमित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पत्र के साथ छह यात्रियों के एक समूह की आरक्षण पर्ची भी भेजी गयी है. जिन्होंने मोकामा से आनंद विहार टर्मिनल तक की यात्रा की थी. सुरक्षा आयुक्त ने अनुरोध किया है कि ऐसे सभी यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें क्वारेंटिन कराया जाए. हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को पटना के रास्ते मधुपुर से आनंद विहार तक चलती है.

आरक्षण पर्ची निकाल कर किया जा रहा सपर्क

इधर, इस खुलासे के बाद महकमे में हड़कंप मचा है. उस बोगी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की आरक्षण पर्ची निकाल कर उनसे संपर्क किया जा रहा है. ड्यूटी पर रहने वाले रेल कर्मियों की भी खोज हो रही है. मालूम हो कि अब तक बेगूसराय के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जिनमें से एक मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गयी है.

कटिहार रेलवे ने तैयार किया आइसोलेशन कोच

कटिहार. देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे ने रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड में मोडिफाइड कर तैयार कर दिया है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड खाली नहीं होने पर उसे ट्रेन के आइसोलेशन वार्ड में भरती कर उसका इलाज ससमय आरंभ कराया जा सकें. ताकि उसकी जान बचायी जा सकें. मालीगांव के मुख्य जनसपंर्क पदाधि कारी शुभानंन चंद्रा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अब तक 315 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर उसे तैयार कर रखा है. श्री चंद्रा ने बताया कि कटिहार रेल मंडल में कुल पच्चीस रेलवे कोच को आइसालेसन वार्ड में तैयार कि या है.

जिसमें कटिहार रेल मंडल के कटि हार रेलवे स्टेशन एवं एनजेपी में तैयार कि या गया है. एक कोच में कहीं नौ बैड तो कहीं 10 आइसोलेशन बैड लगाये गये है. उन्होनें कहा कि रेलवे कोच के स्ली पर कोच के मिडिल बर्थ को हटाकर आइसोलेशन वार्ड तैयार कि या गया है. इसके अलावे उस कोच में इलेक्टिक्स प्वांइटस दिये गये है साथ ही आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी जि तने भी उपकरण होनी चाहि ए वह उपलब्ध कराया गया है. आइसलोशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलि यारों और दूसरी जगह में भी फेरबदल किया है. रेलवे द्वारा आइसलोशन वार्ड में हर कोच में आखिरी पार्टीशन से दरवाजे को हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version