दवा काउंटर पर दो मरीजों में मारपीट, अफरा-तफरी
दवा काउंटर पर दो मरीजों में मारपीट, अफरा-तफरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में सोमवार काे दवा काउंटर पर पहले दवा लेने के लिये दो लोग आपस में भिड़ गये. कुछ ही देर बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी. ऐसे में अन्य मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें शांत कराने में जुटे रहे. करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही. सुरक्षाकर्मी ने दोनों को शांत करा दवा काउंटर खुलवाया. आरोप था कि दवा काउंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्य कर्मी अपने परिचित को बीच लाइन में लगा देते हैं. ऐसे में घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. पर्ची काउंटर पर एक ही जगह मरीजों की भीड़ इतनी अधिक हो जा रही है कि मरीज आपस में ही उलझ रहे हैं. दवा काउंटर के साथ साथ पर्ची कटाने के लिये मरीज और गार्ड के बीच बकझक हुई. पर्ची काउंटर पर गार्ड की ओर से लाइन में लग पर्ची कटाने की बात कहने पर मरीज उलझ गये. मरीज का कहना था कि गार्ड के कारण ही कुछ लोग लाइन के बीच में घुस मरीज पर्ची कटा लेते हैं. जानकारी के अनुसार बोचहां के कंचन कुमार दवा लेने के लिये लाइन में लगे थे. इसी बीच अमर साह बच्चे की तबीयत अधिक खराब होने की बात बोल कर दवा का पुर्जा काउंटर के अंदर दे दी. इसके बाद पहले से लाइन में लगे कंचन कुमार ने विरोध कर दिया. इसी बीत पर दोनों उलझ गये. इसका अन्य लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
