Muzaffarpur : गरहुआ से दो अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Muzaffarpur : गरहुआ से दो अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | July 25, 2025 10:45 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के गरहुआ में पुलिस ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बाइक से आ रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं तीसरा अपराधी बाइक से कूद कर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को अपाचे बाइक के साथ पकड़ कर थाने ले गयी. तलाशी लेने पर गिरफ्तार एक अपराधी की कमर से लोडेड पिस्टल मिला. पूछताछ में अपराधी हिमांशु कुमार ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के शेरपुर रामनाथ का रहनेवाला बताया, जबकि दूसरा अपराधी नितेश कुमार गोरौल थाना क्षेत्र के बरेबा का रहनेवाला बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुढ़नी पुलिस गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान केरमा-पदमौल मार्ग पर गरहुआ में पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी़ इसी दौरान बाइक से आ रहे तीन अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया़ वहीं तीसरा अपराधी भागने के क्रम में बाइक से कूदकर भाग निकला़ अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद की गयी़ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है