Muzaffarpur : पोखर में स्नान कर रहे दो बच्चों की डूबने से मौत
Muzaffarpur : पोखर में स्नान कर रहे दो बच्चों की डूबने से मौत
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा पांडेय टोले में शनिवार की सुबह पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चों की पहचान गांव निवासी स्व उपेंद्र पांडेय के पुत्र अंकित कुमार (14) एवं अनिल पांडेय के पुत्र सौरभ कुमार (13) के रूप में हुई. मध्य विद्यालय बहिलवारा में अंकित सातवीं तथा सौरभ छठी कक्षा का छात्र था. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हम दोनों नहाकर आएंगे तो तुम लोग जाना नहाने… ग्रामीणों ने बताया कि अंकित और सौरभ दोनों दो-दो भाई थे. दोनों बड़े थे़ करीब सुबह 11.30 बजे दोनों अपने-अपने छोटे भाई को साइकिल पर बैठाकर गांव में घूम रहे थे. इसके बाद सभी गांव के समीप चौर में पोखर के समीप पहुंचे और स्नान करने के लिए अंकित और सौरभ चले गये. दोनों ने अपने-अपने छोटे भाइयों को बोला कि हमलोग नहाकर बाहर आएंगे तो तुमलोग नहा लेना. इसके बाद दोनों पोखर में कूद गये़ काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं निकले तो दोनों पोखर किनारे बैठे दाेनों छोटे भाई पास के दुकानदार अजय पांडेय को जानकारी दी. उसके बाद परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये़ स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया पोखर में स्नान के दौरान डूबने से दोनों की मौत की बात सामने आयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
