Muzaffarpur : लूट का विरोध करने पर किशोर को घोंपा चाकू

Muzaffarpur : लूट का विरोध करने पर किशोर को घोंपा चाकू

By ABHAY KUMAR | September 29, 2025 1:33 AM

प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के घोसरामा में मेला देखकर घर लौट रहे एक किशोर को लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना शनिवार की देर रात हुई. घायल किशोर घोसरामा के वार्ड संख्या-दो के निवासी श्याम बाबू पासवान के 15 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है. परिजनों ने बताया कि किशोर घोसरामा स्थित दुर्गा स्थान से मेला देखकर रात करीब एक बजे घर लौट रहा था. इस दौरान घोसरामा मोबाइल टावर के नजदीक पहले से एक बाइक लगाकर दो अपराधी खड़े थे. किशोर को छिनतई की नीयत से रोका और पॉकेट चेक करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसके साथ अपराधियों ने मारपीट की और चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने उसके शरीर पर तीन जगह चाकू मार दिया और फरार हो गये. ग्रामीणों का आरोप है कि घोसरामा गांव जबसे पियर थाना क्षेत्र से कटकर हत्था थाना क्षेत्र में गया है, तबसे हत्था थाना द्वारा गश्ती नहीं की जा रही है, जिस कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है