Muzaffarpur : बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी, चालक बस छोड़ भागा

Muzaffarpur : बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी, चालक बस छोड़ भागा

By ABHAY KUMAR | June 8, 2025 9:22 PM

एनएच-27 पर काली मंदिर के समीप हुई घटना हादसे के बाद बस लेकर भाग रहा था चालक प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप रविवार को बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान वैशाली निवासी अफरोज आलम एवं जावेद अख्तर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों बाइक से अपने घर से रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक बस लेकर कथैया की ओर भाग रहा था, तभी ठिकाहा चौक के पास सामने से आ पुलिस की गाड़ी को देख चालक बस छोड़कर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप हुई. इसमें अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार राजेश सहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. उसे भी 112 की पुलिस टीम ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. राजेश सहनी मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है