मंदिर में हुए चोरी के सामान के साथ दो धराये

मंदिर में हुए चोरी के सामान के साथ दो धराये

By PRASHANT KUMAR | July 11, 2025 8:53 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर

जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर में चोरी के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोर को धर दबोचा है. इसमें मेहंदी हसन चौक के पास का रहने वाला मो.इलताफ उर्फ आफताब और मो.शाहनवाज शामिल है. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद छापेमारी कर दोनों को पकड़ा है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर से चोरी की गयी दो पीतल की बाल्टी एक होंडा जेनेरेटर, एक ठेला, पीतल का ढाका, लोटा, छापरी, दीया, कटोरी, घंटी और टप समेत कई अन्य सामान भी जब्त की है. पूछताछ होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ नगर टू विनीता सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात महामाया स्थान मंदिर में कुछ चोरों ने चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाने में 175/25 एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके आधार पर विभिन्न बिन्दुओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घण्टे के अंदर घटना में शामिल मो.इलताफ उर्फ आफताब और मो.शाहनवाज को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ में गिरोह के कई अन्य शातिरों का भी नाम सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है