Muzaffarpur : मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस को सौंपा
Muzaffarpur : मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस को सौंपा
प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के सिमरा में सोमवार की दोपहर ग्रामीणों ने मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया. उसके बाद पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रजनी कांत ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिमरा से सत्यम कुमार और कृष्णा कुमार को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के एक घंटे के भीतर चुराया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित से आवेदन मिलने पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि जरंगी पेट्रोल पंप के पास बांसवारी से 22 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
