रात में पहुंची बीस कंपनी की पारा मिलिट्री फोर्स
Twenty companies of paramilitary forces
650 से अधिक वाहन चुनावी डयूटी में लगे, पकड़े जायेंगे 3500 वाहन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बुधवार की देर शाम जिले में पारा मिलिट्री फोर्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. बीस कंपनी का आगमन था, इसको लेकर करीब डेढ़ सौ वाहनों की आवश्यकता थी. सुबह से एडीटीओ, एमवीआइ, इआइ व इएसआइ की टीम वाहनों की व्यवस्था में जुटी हुई थी. एमआइटी में कैंपस में पारा मिलिट्री फोर्स के लिए वाहनों को रखा गया. जैसे जैसे कंपनी आती गयी उन्हें वाहन उपलब्ध कराया गया. एक कंपनी को छह छोटे बड़े वाहनों की आवश्यकता होती है. चुनावी डयूटी को लेकर अब तक जिले में 85 से अधिक पारा मिलिट्री फोर्स की कंपनी का आगमन हो चुका है. वहीं साढ़े छह सौ से अधिक वाहन पारा मिलिट्री फोर्स व चुनावी डयूटी में लगे अधिकारी व कर्मियों को उपलब्ध कराया जा चुका है. जैसे जैसे वाहनों की आवश्यकता हो रही है वाहन कोषांग की ओर से वाहन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर दो नवंबर से तीनों डिस्पैच सेंटर पर वाहनों जमा कराया जायेगा. इसको लेकर मोटर फेडरेशन के साथ वार्ता हो चुकी है. करीब दस हजार वाहन मालिकों को वाहन जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है. वाहन मालिक स्वेच्छा से गाड़ी देने के लिए सहमति दे चुके हैं. सभी 11 विस क्षेत्र में मतदान कर्मियों को रवाना करने के लिए गाड़ियों का आंकलन कर उसकी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. चुनाव में वाहनों की कोई कमी नहीं होगी. चुनाव में निर्धारित संख्या से दस प्रतिशत अधिक वाहनों को पकड़ा जायेगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके. अब तक साढ़े छह सौ गाड़ियां उपलब्ध करायी गयी हैं, 3200 वाहन की आवश्यकता है और 3500 वाहन पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
