Muzaffarpur : चोरी के बिजली पोल लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी धराये
Muzaffarpur : चोरी के बिजली पोल लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी धराये
प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ चौक के समीप चोरी के बिजली पोल लदे एक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस दौरान ट्रक चालक एवं उप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बिजली विभाग के अनुसार, सुपौल जिले से विभागीय कार्य के लिए रखे गये बिजली के पोलों की चोरी कर एनएच-27 के रास्ते ले जाये जा रहे थे. चोरी की भनक लगते ही पोल आपूर्ति से जुड़ी कंपनी एवं बिजली विभाग के कर्मियों ने ट्रक का पीछा किया़ इस दौरान कर्मियों ने बेरुआ गांव के पास ट्रक को घेर लिया और इसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कोसी क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बिजली विस्तार का काम चल रहा है. इसी क्रम में सुपौल जिले के मड़ौना प्रखंड के गोघरिया गांव में लगभग 200 बिजली के पोल रखे गये थे, जिनमें से करीब 50 पोल एक ट्रक पर लोड कर आरोपी चालक-उप चालक भाग रहे थे. थानाध्यक्ष सरुण कुमार मंडल ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा चालक और उप चालक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
