Muzaffarpur : ट्रक ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर, बच्चे की मौत

Muzaffarpur : ट्रक ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को मारी ठोकर, बच्चे की मौत

By ABHAY KUMAR | December 27, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र की भटौना पंचायत के गोपालपुर वार्ड-07 में शनिवार की शाम ट्रक से कुचल कर एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राकेश साह के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि एक ट्रक बालू लेकर गांव में आया था. इसी क्रम में साइकिल पर सवार होकर पिता-पुत्र जा रहा था. वहीं गांव से लौटते समय ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया. चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया़ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाकर थाने ले आयी. उसके बाद मुखिया शिवपूजन सहनी समेत अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक पटना का है और चालक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के राजू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस में बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है