Muzaffarpur : साहेबगंज में ट्रक ने मोपेड सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत

Muzaffarpur : साहेबगंज में ट्रक ने मोपेड सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत

By ABHAY KUMAR | December 13, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि, साहेबगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मनोरथ में तिरहुत तटबंध पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड सवारों को रौंद दिया़ घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना के समय महिला अपने संबंधी के साथ मायके जा रही थी़ हादसे के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ बताया गया कि हादसे में जगदीशपुर गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी पूजा देवी (30) एवं डेढ़ वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की मौत हो गयी. महिला (मृतका) जगदीशपुर में पीडीएस के राशन का उठाव कर अपने किसी संबंधी के साथ मायका पहाड़पुर मनोरथ जा रही थी. इसी दौरान तिरहुत तटबंध पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोपेड को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मां-बेटे की मौत हो गयी़ वहीं मोपेड चालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया. हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर हुस्सेपुर नयाटोला के पास घेर लिया. इसके बाद चालक लोगों को चकमा देकर भाग निकला़ वहीं दिव्यांग खलासी को पकड़कर लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खलासी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है़ दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. खलासी से पूछताछ की जा रही है़ वहीं फरार चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है़ परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी़ पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लोगों ने बताया कि महिला का पति मुजफ्फरपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है़ वहीं मां-बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा़ परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आक्रोशित लोग पुलिस पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया़ मां-बेटे की मौत पर मुखिया पति भरत गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है