नदी किनारे अनलोड हो रही थी शराब, 103 कार्टन शराब के साथ ट्रक व पिकअप जब्त
Truck and pickup seized along with carton liquor
फोटो संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपक उत्पाद विभाग की टीम ने मीनापुर के पानापुर ओपी के बहादुरपुर घाट स्थित नदी किनारे छापेमारी कर शराब से लदा ट्रक व पिकअप जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात यह कार्रवाई की गयी है. राजस्थान नंबर ट्रक पर पांच कार्टन व पटना नंबर पिकअप पर 98 कार्टन विदेशी शराब लदा था. टीना के अंदर शराब की कार्टन ट्रक में छिपाया गई थी. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही माफिया मौके से फरार हो गए. उनको चिन्हित करके अभियोग दर्ज किया जाएगा. उत्पाद निरीक्षक सह थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. दियारा इलाके में नदी किनारे ट्रक से शराब अनलोड हो रहा था. जब तक टीम पहुंचती तीन पिकअप शराब निकल चुका था. चौथे पिकअप पर शराब लोड हो ही रहा था कि उनकी टीम पहुंच गयी. गाड़ी का लाइट देखकर धंधेबाज फरार हो गए. ट्रक से पिकअप पर शराब अनलाेड की जा रही थी. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. शराब की खेप भेजने और मंगाने वाले धंधेबाज काे चिह्नित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
