आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

By LALITANSOO | April 24, 2025 8:50 PM

मुजफ्फरपुर.

महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में पहलगाम, कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा हुई. प्राचार्य डॉ नलिन विलोचन ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है. महाविद्यालय परिवार की ओर से सरकार से मांग की जाती है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी संगठनों पर कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. शोकसभा में डॉ मुखलाल राय, डॉ आशुतोष, डॉ संदीप, डॉ अमित साह, डॉ हिमांशु शेखर सिंह, डॉ मो कौसर अली, भरत भूषण, डॉ रंजीत, डॉ सुनील मिश्रा, डॉ अपूर्व, डॉ रुचिता राज, डॉ अरविंद सिंह व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है