Muzaffarpur : आलू की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का दिया प्रशिक्षण
Muzaffarpur : आलू की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का दिया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, मुरौल तिरहुत कृषि महाविद्यालय, ढोली द्वारा अखिल भारतीय आलू अनुसंधान परियोजना के तहत आलू की वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर प्रशिक्षण दिया गया़ परियोजना समन्वयक डाॅ. आशीष नारायण और आलू शस्य वैज्ञानिक डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने किसानों को आलू के उन्नत किस्म, वैज्ञानिक तरीके से खेती करने तथा उत्पादन तकनीकों की जानकारी दी़ प्रशिक्षण लेने 32 महिला किसान मुरौल प्रखंड से गयी थी़ं ये महिलाएं पूर्व से संचालित अनुसंधान इकाई से जुड़ी हुई है़ं प्रशिक्षण के दौरान आलू बीज चयन, पौध संरक्षण, रोग प्रबंधन तथा उन्नत उत्पादन तकनीकों पर विशेष जानकारी दी गयी़ कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने किया़ मौके पर कृषि महाविद्यालय ढोली के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह, कीट वैज्ञानिक डॉ. राकेश प्रसाद, डॉ मो नौशाद अंसारी भी उपस्थित रहे़ अंत में उन्नत बीजों का वितरण महिला किसानों के बीच किया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
