लाइटर व माचिस ढूंढ़ने के लिए 11 मिनट रुकी रही ट्रेन
लाइटर व माचिस ढूंढ़ने के लिए 11 मिनट रुकी रही ट्रेन
दीपक 13
अमृतसर-न्यू जलपाइगुड़ी स्पेशल ट्रेन में लगेज वैन को सील करने का मामलास्टेशन रोड से लाइटर खरीद कर लाना पड़ा, तब आगे बढ़ी ट्रेन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर माचिस व लाइटर की तलाश में अमृतसर-न्यू जलपाइगुड़ी स्पेशल ट्रेन (04654) को 11 मिनट तक रोकना पड़ा. यह घटना रेलवे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. दोपहर करीब 12.14 बजे ट्रेन प्लेटफार्म एक पर पहुंची. यहां लगेज वैन से एक बाइक उतारी गयी. इसके बाद, रेलवे स्टाफ को नियमानुसार लगेज वैन को सील करना था, जिसके लिए उन्हें माचिस की जरूरत पड़ी. लेकिन, जब माचिस से आग नहीं जली, तो तुरंत लाइटर की खोज शुरू हो गयी. इस दौरान, एक कर्मचारी को जल्द से जल्द स्टेशन रोड से लाइटर लाने के लिए भेजा गया. स्टापेज का वक्त धीरे-धीरे बढ़ रहा था और गार्ड लगातार ट्रेन को आगे बढ़ाने की अनुमति मांग रहे थे. सिग्नल भी ग्रीन हो चुका था, लेकिन लगेज वैन सील नहीं होने से ट्रेन को रोकना पड़ा. आखिरकार, लाइटर लाया गया और लगेज वैन को सील किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में बहुमूल्य समय बर्बाद हुआ. इस दौरान यात्रियों में भी थोड़ी बेचैनी व अफरातफरी देखने को मिली. कई लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि एक साधारण लाइटर या माचिस जैसी जरूरी चीज के लिए भी रेलवे को इतना इंतजार क्यों करना पड़ा. यह दर्शाता है कि छोटे-छोटे कामों के लिए भी रेलवे के पास पर्याप्त संसाधन व योजना की कमी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
