Muzaffarpur : ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, विरोध में सड़क जाम

Muzaffarpur : ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, विरोध में सड़क जाम

By ABHAY KUMAR | June 3, 2025 1:08 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के धूमनगर बखरी गांव में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया़ घटना में बाइक सवार वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र की जटौलिया पंचायत के बंगारी निवासी महेंद्र महतो (60) के रूप में हुई, जबकि घायल कवींद्र महतो (50) है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा देने की मांग करने लगे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया़ शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. जख्मी कवींद्र महतो ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ बाइक से मोतीपुर बाजार मार्केटिंग करने जा रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है