अहियापुर के शेखपुर में टावर चोरी 37 लाख की चपत

Tower theft in Sheikhpur, loss of 37 lakhs

By SUMIT KUMAR | August 24, 2025 10:29 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन पर लगे मोबाइल टावर को ही अज्ञात चोर उड़ा ले गए. जीटीएल व एयरटेल कंपनियों के संयुक्त टावर की यह चोरी किसी फिल्मी साजिश से कम नहीं लग रही. चोरी का खुलासा तब हुआ जब 11 अगस्त को कंपनी के अधिकारी साइट विजिट पर पहुंचे और देखा कि पूरा टावर ही गायब है. इस संबंध में जीटीएल कंपनी के लीगल ऑफिसर राम बाबू सिंह ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर में उन्होंने बताया कि टावर पर लगा जीटीएल कंपनी का 30 मीटर ऊंचा सेल्टर, डीजल जेनरेटर सेट, बैटरी बैंक, स्टेबलाइजर, दो एयर कंडीशनर और एसएमपीएस की चोरी कर ली गई है. इन सामानों की कुल कीमत करीब 16 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है.वहीं एयरटेल कंपनी के तकनीकी उपकरण भी चोरी हुए हैं, जिसमें अज़ना एआरबीडी वोभीपी जीएसएम जैसे अहम डिवाइस शामिल हैं. इनकी कुल अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है. इस तरह कुल 37 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के उपकरण चोरों ने साफ कर दिए और किसी को भनक तक नहीं लगी.अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है